सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा
Amroha News - अमरोहा। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। बताया कि बीते तीन साल में जिले में कुल 18 अंत्येष्ट
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। बताया कि बीते तीन साल में जिले में कुल 18 अंत्येष्टि स्थल आवंटित हुए हैं। संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को अंत्येष्टि स्थल की सफाई करवाने व ग्रामीणों को वहीं अंत्येष्टि के लिए प्रेरित करने को कहा। संबंधित पत्राविलयों का निरीक्षण कर कमियों को पांच दिन में पूरा करने का निर्देश भी दिया। मॉडल गांव डिडौली, जमनाखास, ढयोटी, सलेमपुर गोसाई, करनपुर माफी, मंगरौला के ग्राम प्रधान व सचिवों को नियमित रूप से घर-घर से कूड़ा उठाने व ग्रामीणों से यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश दिया। आरआसी सेंटर का उचित संचालन, वर्मी कम्पोस्टिंग, गांव में सामान्य रूप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी कहा। इस दौरान डीपीआरओ पारुल सिसौदिया समेत ग्राम प्रधान व सचिव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।