कोहरे में कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन लोग घायल
Amroha News - गजरौला में घने कोहरे के दौरान तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, और एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी...
गजरौला। घने कोहरे में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी पातीराम शनिवार सुबह अपनी ई-रिक्शा लेकर गजरौला चौपला की तरफ जा रहा था। रास्ते से बुध बाजार निवासी अमित कुमार व मनीष भी ई-रिक्शा में सवार हो गए। इसी दौरान दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार चालक समेत तीनों लोग घायल हो गए। आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। आसपास जमा हुई भीड़ ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मनीष की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर किया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।