गजरौला मार्ग पर कारों की भिड़ंत में चालक समेत तीन लोग घायल
Amroha News - गजरौला मार्ग पर एक कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में, रहरा अड्डा बाईपास पर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप से टकराने के...
गजरौला मार्ग पर कारों की आमने-सामने भिड़ंत में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक कार खंदक में पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार सैदनगली निवासी गौरव वर्मा मंगलवार दोपहर बाद अपनी स्विफ्ट कार से गजरौला जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल के पास पहुंची कि तभी सामने से आ रही दूसरी आल्टो कार से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्विफ्ट चालक गौरव वर्मा व ऑल्टो कार चालक तुषार वर्मा व उनके साथी जगदीश भार्गव निवासी गाजियाबाद घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर लगते ही मनोटा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल
नगर के रहरा अड्डा बाईपास स्थित नब्बा गद्दी कोठी के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नईम निवासी मन्नीखेड़ा थाना नखासा जिला संभल बाइक से रहरा अड्डे की ओर आ रहा था। अचानक पिकअप में लदे बैनर उसकी बाइक में जा लगे। इसी बीच पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगाए जिससे बाइक समेत नईम पिकअप से टकराकर गंभीर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। कस्बा इंचार्ज संदीप मलिक ने बताया कि पिकअप चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।