Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBuffalo stolen from cattle shed by cutting wall

दीवार काटकर पशुशाला से भैंस चोरी दीवार काटकर पशुशाला से भैंस चोरी

Amroha News - शहर कोतवाली क्षेत्र में दीवार काटकर चोर भैंस को चोरी कर ले गए। भैंस की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 29 Jan 2020 12:04 AM
share Share
Follow Us on

शहर कोतवाली क्षेत्र में दीवार काटकर चोर भैंस को चोरी कर ले गए। भैंस की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

शहर के मोहल्ला चोब निकट तहसील निवासी गामा खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन करते हैं। मोहल्ला कुरैशी में आरा मशीन के पास उनकी पशुशाला है। सोमवार की रात पशु अंदर बंध रहे थे। किसी समय चोर अंदर पहुंच गए। दीवार काटकर एक भैंस को चोरी कर ले गए। सुबह दीवार कटी देख घर में चोरी की जानकारी हुई। इधर उधर तलाश किया, लेकिन पशु का खोज नहीं मिला। पशु स्वामी गामा का कहना है कि भैंस की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें