तीन तलाक, छेड़छाड़ में पति समेत छह पर एफआईआर
अमरोहा। ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। विरोध पर मारपीट और छेड़छाड़ की गई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अप
ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। विरोध पर मारपीट और छेड़छाड़ की गई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपनी बेटी की शादी 27 नवंबर 2020 को बरेली निवासी युवक से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। ससुराल वाले मायके से कार व पांच लाख रुपये दिलाने की मांग करने लगे। विवाहिता के विरोध जताने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद ससुराल वालों ने मायके आकर भी मारपीट और छेड़छाड़ की। दोनों पक्षों में समझौते के लिए पंचायत भी बुलाई गई लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।