Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBride Harassed for Dowry Reports Against In-Laws in Bijnor

विवाहिता पर दहेज में सात लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाने में पति समेत छह पर केस

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। सात लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कराने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता पर दहेज में सात लाख रुपये दिलाने का दबाव बनाने में पति समेत छह पर केस

ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। सात लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कराने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अस्करीपुर निवासी मदन सिंह ने अपनी बेटी प्रीति की शादी 6 दिसंबर 2020 को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नौहरान निवासी रणवीर के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था। प्रीति का आरोप है कि दहेज में दिया गया सामान ससुराल पक्ष के लोगों की नजर में नहीं आया और शादी के कुछ दिन बाद से ही अतिरिक्त सामान दिलाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। शारीरिक व मानसिक यातनाएं देते हुए पति और सास मायके से सात लाख रुपये दिलवाने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर मारपीट तक की जाती थी। दहेज प्रताड़ना का शिकार विवाहिता फिलहाल मायके में पिता के साथ रह रही है। आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्रीति ने देहात थाने में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने मामले में पति रणवीर, सास राम दुलारी के अलावा राजपाल, मधु, लाखन सिंह व रामफल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें