दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने में पति समेत दस पर मुकदमा
अमरोहा। दहेज के लिए विवाहिता को शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विरोध पर मारपीट कर एक लाख रुपये की मांग की गई। मामले में पुलिस ने पति समेत स
दहेज के लिए विवाहिता को शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विरोध पर मारपीट कर एक लाख रुपये की मांग की गई। मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर भसोड़ी निवासी नरेश सिंह ने पांच साल पहले अपनी बेटी अंजलि की शादी नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी तेजराम सिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे। विरोध पर मारपीट की जाती थी। कुछ दिन पहले भी ससुराल पक्ष ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया था। ससुराल से किसी तरह जान बचाकर भागी विवाहिता ने मायके वालों को आपबीती सुनाई। विवाहिता फिलहाल अपने मायके में रह रही है। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में तेजराम सिंह, नानक, मनीष, मनोज, परम सिंह, रामू, चंचल, पवन, राहुल व हरिचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।