दहेज प्रताड़ना को लेकर पति समेत चार पर केस
Amroha News - दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता रीना देवी को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी स्तर पर शिकायत की। शादी के बाद से वह मायके में रह रही थी। 10 फरवरी को बाजार में पति और...

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव बिहापुरी निवासी रीना देवी की शादी दिसंबर 2023 में बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सानीपुरा निवासी जागेश सैनी पुत्र जगपाल सैनी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर रीना को ससुराल पक्ष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से ही वह मायके में रह रही थी। पीड़िता के मुताबिक 10 फरवरी को वह अपने माता-पिता के साथ बछरायूं में बाजार करने गई थी। वहां मिले उसके पति जागेश, ससुर जसपाल, सास मुन्नी, ननद वर्षा व दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसपी स्तर पर शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।