दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
Amroha News - गजरौला। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने जेठ पर छेड़छाड़ व पति पर तलाक देने का आरोप भी लगाया। शहर
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने जेठ पर छेड़छाड़ व पति पर तलाक देने का आरोप भी लगाया। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती का निकाह करीब पांच साल पहले बिजनौर जिले के नजीबाबाद निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद ससुराल पक्ष बतौर दहेज दो लाख रुपये व कार की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि जेठ ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत पर पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता मायके में रह रही है। आरोप है कि बीती सात नवंबर को ससुराल वाले विवाहिता के मायके आ पहुंचे और उसके मायके वालों के साथ मारपीट की। पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। सीओ श्वेताभ भास्कर ने मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सुबहान, यूनुस, वाजदा, फरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।