दहेज में तीन लाख और बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
Amroha News - गजरौला में विवाहिता कंचन को दहेज में तीन लाख रुपये और बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाह के कुछ दिनों बाद दहेज की मांग की गई थी। मामले की रिपोर्ट एसपी के आदेश पर दर्ज...
गजरौला। दहेज में तीन लाख रुपये व बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। मामले में एसपी के आदेश पर ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी सुलेख चंद की बेटी कंचन की शादी हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनैर निवासी संतराम के बेटे अभिषेक के साथ बीती सात जुलाई को हुई थी। आरोप है की शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में तीन लाख रुपये व बाइक की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। बीती चार अक्तूबर को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद आठ दिसंबर को ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के मायके पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने मामले में पीड़िता विवाहिता की तहरीर पर उसके पति अभिषेक व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।