Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBoard Exams Preparation Complete in Amroha 51049 Students at 71 Centers

यूपी बोर्ड : जिले के 71 केंद्रों पर कल से परीक्षा शुरू

Amroha News - अमरोहा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होगी, जिसमें 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और नकल रोकने के लिए सख्त पहरा रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 Feb 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : जिले के 71 केंद्रों पर कल से परीक्षा शुरू

अमरोहा। जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से सभी केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जिले में कुल 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर के 51049 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर सीट प्लान चस्पा किए गए। वहीं राजकीय पुस्तकालय में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष को देखा गया। डीआईओएस आज कक्ष निरीक्षकों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक करेंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिले के सभी एसडीएम को तहसील का जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। जिले में हाईस्कूल में 26069 एवं इंटरमीडिएट के 24989 कुल 51058 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों को 4 जोन एवं 12 सेक्टर में विभाजित करते हुए 4 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर 06-06 दिवस के लिए 142 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग से 2780 तथा बेसिक शिक्षा विभाग से 1039 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करते हुए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए गए है। इसके अलावा कक्षों में सीट प्लान चस्पा किए गए। राजकीय पुस्तकालय में ऑनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक गतिविधि की निगरानी की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में 12 कंप्यूटर लगाकर दो-दो आपरेटर तैनात किए गए हैं।

नकल को रोकने के लिए सख्त रहेगा पहरा

जिला प्रशासन की तरफ से जिले की चारों तहसीलों के एसडीएम को उनके क्षेत्र का जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। केंद्रों की निगरानी के लिए पूरे जनपद को 12 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी भी राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी गई है। इसके अलावा छह सचल दल निगरानी करेंगे। एक - एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें