Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBlack fungus symptoms found in two new patients in Amroha

ब्लैक फंगस : अमरोहा में दो नए मरीजों में मिले लक्षण

Amroha News - ब्लैक फंगस का असर जिले में बढ़ता नजर आ रहा है। एक महिला की मौत के साथ ही मंगलवार को जिले में रोग से आशंकित दो नए मरीज मिले। निजी अस्पतालों में उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 18 May 2021 11:11 PM
share Share
Follow Us on
ब्लैक फंगस : अमरोहा में दो नए मरीजों में मिले लक्षण

अमरोहा/मंडी धनौरा। हिटी

ब्लैक फंगस का असर जिले में बढ़ता नजर आ रहा है। एक महिला की मौत के साथ ही मंगलवार को जिले में रोग से आशंकित दो नए मरीज मिले। निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बीमारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच हड़कंप मचा है। उधर, स्वास्थ्य अफसर जानकारी से इनकार कर रहे हैं।

मंडी धनौरा निवासी एक व्यापारी बीते काफी दिन से बीमार था। उपचार एक स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। हालत में सुधार नहीं होने पर मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यापारी के चेहरे व आंख में लगातार दर्द बताया गया है। सोमवार को आंख में सूजन बढ़ने व हालत बिगड़ने पर मुरादाबाद से चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस की आशंका जताते हुए दिल्ली रेफर किया। चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस की आशंका के बीच जांच कराई है। परिजनों ने रिपोर्ट के मिलने के बाद ही बीमारी की पुष्टि हो पाने की बात कही। उधर, महेशरा क्षेत्र के निवासी 32 वर्षीय एक युवक में भी ब्लैक फंगस के लक्षण बताए गए हैं। युवक का उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है। बीमारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच हड़कंप मचा है। हालांकि स्वास्थ्य अफसर इस बावत जानकारी से अभी इनकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें