गोशालाओं और चयनित गांवों में लगेंगे बायोगैस संयंत्र
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत गोशाला और चयनित ग्राम पंचायतों में बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। ह

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत गोशाला और चयनित ग्राम पंचायतों में बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। हसनपुर तहसील क्षेत्र की सांथलपुर और ब्रह्मबाद गोशाला में बायोगैस संयंत्र बन चुके हैं। अन्य गोशाला व ग्राम पंचायतों में भी अब ये संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। जिन ग्राम पंचायतों में पशुधन की संख्या 30 से 40 फीसदी तक होगी, उसे योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। गोवर्धन योजना के तहत गांवों में बायोगैस बनाए जाने की योजना चलाई गई है। इसके तहत सभी जिलों से एक-एक ऐसी ग्राम पंचायत का चयन करना है, जिसमें बायोगैस बनाने की क्षमता हो।
चयन के लिए पशुधन की अधिकता पर जिले की ग्राम पंचायत का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिले की जिस ग्राम पंचायत में पशुधन की संख्या 30 से 40 फीसदी होगी, उसी को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत मजबूत ग्रामीणों के समूह में पहली प्राथमिकता महिला स्वयं सहायता समूह की होगी। जिस पंचायत का चयन होगा, उस गांव में कम से कम 150 परिवार होंगे। चयनित गांव में बायोगैस तैयार होगी। इसके लिए गांव में एक निर्धारित स्थान पर संयंत्र बनेगा। संयंत्र में गांव के सभी पशुपालक गोबर डालेंगे। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने बताया कि इससे बनने वाली गैस से इन्हीं ग्रामीणों को कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे, जिससे वह घरों में गैस चूल्हा जला सकेंगे। ग्रामीणों को आसानी से गैस व गुणवत्ता युक्त खाद मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।