जर्जर तटबंध को पक्का कराने की मांग उठाई
Amroha News - अमरोहा। आदमपुर के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित भाकियू शंकर की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने गंगेश्वरी क्षेत्र में सिरसा एतमाली से लेकर सिलारा
आदमपुर के शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित भाकियू शंकर की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने गंगेश्वरी क्षेत्र में सिरसा एतमाली से लेकर सिलारा तक जर्जर गंगा तटबंध का रास्ता पक्का कराने की मांग की। ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस रास्ते से हरि बाबा धाम पर तमाम लोग आते-जाते हैं। कांवड़ के दिनों में शिवभक्तों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय द्वारा पात्रों के जल्द राशन कार्ड जारी करने, गन्ना मूल्य जल्द घोषित करने, छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला में संरक्षित कराने, अमरोहा को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने व गजरौला में ट्रामा सेंटर स्थापित कराने की मांग भी की। इस दौरान शीशपाल सिंह, कमल ठाकुर, राकेश कुमार, धनपत सिंह, भागवत सिंह, भोजराज, श्रीपाल, सुभाष सिंह, छत्रपाल सिंह, बालकिशन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।