तिगरी में विद्युत शवदाह गृह निर्माण की मांग उठाई
हसनपुर, संवाददाता। भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने गंगा की शुद्धता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तिगरी में विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने की मांग की।
भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने गंगा की शुद्धता और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तिगरी में विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने की मांग की। गजरौला में ट्रामा सेंटर की स्थापना की भी वकालत की। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर पंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि छह साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा की क्षमता वृद्धि की घोषणा की थी जो अभी तक शुरू भी नहीं हो सकी है। गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने पर रोष जताते कहा कि लागत के अनुसार गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए। जिले के विकास के लिए तिगरी धाम से ब्रजघाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनाकर पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की। इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, हरि सिंह, प्रधान निजाम अहमद, हरपाल सिंह, शेर सिंह राणा, राकेश चौहान, वीर सिंह चौहान, चेतराम सिंह, राजीव कुमार, भजनलाल सैनी, राजपाल सैनी, सुशील कुमार, राजवीर गुर्जर, डा. फरमान, हैप्पी त्यागी, सत्यप्रकाश सैनी, जितेंद्र सिंह, पूनम चौधरी, प्रीति, मनजीत कौर, बबीता रानी, अलका आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।