Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBareilly Triumphs Over Noorpur in Thrilling Cricket Tournament Match

क्रिकेट मैच में बरेली ने नूरपुर की टीम को हराया

Amroha News - कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बरेली ने नूरपुर को हराया। बरेली ने 205 रन बनाए, जिसमें अफरीदी और अली ने क्रमशः 56 और 67 रन की पारी खेली। नूरपुर की टीम 106 रन की साझेदारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 14 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बरेली ने नूरपुर की टीम को हराते हुए जीत दर्ज की। फाल्कन क्लब बरेली की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। अफरीदी व अली ने क्रमश: 56 व 67 रन बनाए। नूरपुर के गेंदबाज सारिम ने तीन व रजा ने दो विकेट लिए। नूरपुर की टीम से वसीम व विशाल ने 106 रन की साझेदारी की। बावजूद इसके नूरपुर की टीम 20 रन से मैच हार गई। फाल्कन की ओर से सुभान व मसरूर ने तीन-तीन विकेट लिए। बरेली की टीम के सलमान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग अहमर व दीपांशु ने की जबकि स्कोरर फहद रहे। आयोजक अहमदुद्दीन ने बताया कि तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच फाल्कन व एमआईएस मुरादाबाद के बीच खेला जाएगा। इस दौरान जावेद, इसरार, रिजवान, अखलाक, शमीम, इरफान, विकास, मोनू, चंचल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें