क्रिकेट मैच में बरेली ने नूरपुर की टीम को हराया
Amroha News - कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बरेली ने नूरपुर को हराया। बरेली ने 205 रन बनाए, जिसमें अफरीदी और अली ने क्रमशः 56 और 67 रन की पारी खेली। नूरपुर की टीम 106 रन की साझेदारी के...
कस्बे के मोहल्ला चौधरियान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बरेली ने नूरपुर की टीम को हराते हुए जीत दर्ज की। फाल्कन क्लब बरेली की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। अफरीदी व अली ने क्रमश: 56 व 67 रन बनाए। नूरपुर के गेंदबाज सारिम ने तीन व रजा ने दो विकेट लिए। नूरपुर की टीम से वसीम व विशाल ने 106 रन की साझेदारी की। बावजूद इसके नूरपुर की टीम 20 रन से मैच हार गई। फाल्कन की ओर से सुभान व मसरूर ने तीन-तीन विकेट लिए। बरेली की टीम के सलमान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग अहमर व दीपांशु ने की जबकि स्कोरर फहद रहे। आयोजक अहमदुद्दीन ने बताया कि तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच फाल्कन व एमआईएस मुरादाबाद के बीच खेला जाएगा। इस दौरान जावेद, इसरार, रिजवान, अखलाक, शमीम, इरफान, विकास, मोनू, चंचल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।