Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBarat Brawl Dance Dispute Leads to Injuries and Legal Action in Hasanpur

डीजे पर डांस को लेकर बारात-घरात पक्ष में मारपीट, तीन घायल

Amroha News - हसनपुर में बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर मारपीट हुई। दो भाईयों सहित तीन लोग घायल हो गए। घरात पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के कारण विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 19 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
डीजे पर डांस को लेकर बारात-घरात पक्ष में मारपीट, तीन घायल

हसनपुर। बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। दो भाईयों समेत बारात के तीन लोग घायल हो गए। तहरीर के आधार पर घरात पक्ष के दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मारपीट से मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक जिला मुरादाबाद के थाना छजलैट के गांव फोड़ला पट्टी से मंगलवार को थाना सैदनगली के गांव ईसापुर शर्की में जगदीश के घर बारात आई थी। शादी में फोड़ला पट्टी निवासी जगत सिंह के बेटे विजय सिंह व अजय कुमार भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि डीजे पर नाचते समय विजय ने अपने साले के बेटे गर्वित को गोद में उठा लिया। इस बात को लेकर घरात पक्ष के विवेक व अभिषेक ने विजय, अजय से गाली गलौज के बाद मारपीट कर दी। बीच बचाव के दौरान डिडौली थाना क्षेत्र के गांव चुबका निवासी करन सिंह पुत्र जगत सिंह के साथ भी मारपीट की गई। तीनों को काफी चोट लगी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वैवाहिक कार्यक्रम काफी देर तक रूका रहा। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जगत सिंह की तहरीर पर विवेक पुत्र महेश व अभिषेक पुत्र अजब सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें