एमडी ने वितरकों को किया सम्मानित
Amroha News - शनिवार को बंसल सॉप इंडस्ट्रीज ने बिजनौर रोड स्थित होटल में वितरकों की बैठक का आयोजन किया। एमडी अंकित बंसल ने साबुन और वाशिंग पाउडर की गुणवत्ता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट 30 साल से...
शनिवार को बंसल सॉप इंडस्ट्रीज अमरोहा के तत्वावधान में बिजनौर रोड स्थित एक होटल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड के वितरकों की बैठक का आयोजन किया गया। इंडस्ट्रीज के एमडी अंकित बंसल ने साबुन, वाशिंग पाउडर आदि की गुणवत्ता पर विस्तार पूर्वक रोशनी डाली। कहा कि अपनी गुणवत्ता के आधार पर ही, उनके प्रोडक्ट 30 साल से बाजार में छाए हुए हैं तथा घर घर उनकी दस्तक है। इस सफलता का अकेले प्रबंधन को ही श्रेय नहीं जाता, बल्कि फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर के साथ साथ वितरक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे पूर्व लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 10 मोबाइल और तृतीय पुरुस्कार के रूप में रूम हीटर के अलावा सांत्वना पुरुस्कार दिए गए। एमडी ने सभी विजेताओं को पुरुस्कार दिए तथा शॉल ओडा कर सम्मानित किया। इस मौके पर उमा बंसल, साक्षी बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।