Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsB Sc Nursing Student Dies in National Highway Accident Friends Injured

हाईवे पर सड़क हादसे में नर्सिंग के छात्र की मौत, दो साथी घायल

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर हादसे में बीएससी नर्सिंग के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर घायल हो गए। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 12 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल हाईवे पर हादसे में बीएससी नर्सिंग के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर घायल हो गए। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। मंगलवार रात अतरासी पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम को भेजा। मामले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव ईंट का रढ़ा में किसान इमरत सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटी व एक बेटा है। उनका 24 वर्षीय सबसे छोटा बेटा निपेंद्र बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात निपेंद्र अपने दोस्त प्रिंस व नवनीत के साथ नेशनल हाईवे स्थित एक होटल पर गया था। वहां से लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक अतरासी पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में निपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिंस व नवनीत गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। वहीं, भीड़ में मौके का फायदा उठाकर आरोपी चालक वाहन लेकर भाग निकला। छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें