एक दिवसीय रामलीला के लिए किया झंडा पूजन
Amroha News - हसनपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय झारखंड महादेव शिवाला मंदिर में 22 जनवरी को एक दिवसीय रामलीला का
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय झारखंड महादेव शिवाला मंदिर में 22 जनवरी को एक दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार को श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति पदाधिकारियों ने झंडा पूजन किया। पूजन पंडित महेश शर्मा ने संपादित कराया। मुख्य यजमान आदेश अग्रवाल रहे। समिति प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने बताया कि वृंदावन के कलाकार एक दिवसीय यहां रामलीला का मंचन करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, संजय गर्ग, गिरधारी लाल सैनी, लोकेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजपाल सैनी, जयपाल सैनी, बृजपाल ठाकुर, धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रवीण प्रजापति, अंकुर प्रजापति, वेद प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।