नौगावां सादात में शोपीस बने एटीएम, लोग परेशान
Amroha News - नौगावां सादात। कस्बे में सरकारी-निजी बैंकों के सभी एटीएम शोपीस बने हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अपने खाते से निकासी करने के लिए लोग बै

कस्बे में सरकारी-निजी बैंकों के सभी एटीएम शोपीस बने हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अपने खाते से निकासी करने के लिए लोग बैंकों पर लंबी कतार में लगने को मजबूर हैं। कस्बे में सरकारी-निजी बैंकों के कुल पांच एटीएम हैं। बैंक अफसरों की लापरवाही से कस्बे में नकदी की निकासी के लिए लगे एटीएम शोपीस बनकर रह गए हैं। रोजमर्रा के खर्च के लिए लोग एटीएम पर निकासी करने पहुंच रहे हैं लेकिन कस्बे के ज्यादातर एटीएम के शटर गिरे हुए मिलते हैं। जो एटीएम खुले होते हैं, उनमें निकासी की सुविधा ही नहीं रहती। सबसे ज्यादा समस्या मोहल्ला बुध बाजार में बनी है।
मोहल्ले में अलग-अलग बैंकों के तीन एटीएम हैं लेकिन नकद निकासी की सुविधा किसी भी एटीएम में उपलब्ध नहीं है। वहीं मोहल्ला दौलत शहीद और बीलनी के एटीएम भी शोपीस बने हैं। समस्या के बीच लोग एटीएम के शटर खुलवाकर निकासी की सुविधा शुरू कराने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी में अपने खाते से निकासी करने के लिए बैंकों पर लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। वहीं बैंक अफसर लोगों की समस्या के समाधान को लेकर बेपरवाह बने हैं। इस बावत एलडीएम मिट्ठूराम ने संबंधित बैंक अफसरों को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।