संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
Amroha News - गजरौला। स्थानीय शिव इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में बालकों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, भा
शिव इंटर कॉलेज में एथलेटिक्स की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में बालकों ने ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक में उत्साहजनक प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डा.आशुतोष भूषण शर्मा ने कहा कि जब से भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के दौरान भाला फेंक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है, तब से हर युवा भाला फेंक में आगे बढ़ना चाहता है। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान संकुल प्रभारी डा.शरद शर्मा, गगन अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, विशाल अग्रवाल, नरेश दत्त शर्मा, जसपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, अनिल यादव, ज्ञानेश कुमार, हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।