सहायक अध्यापक ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य के जड़ा थप्पड़
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य कक्ष में कॉलेज में अनुशासन को लेकर बातचीत के दौरान अचानक पहुंचे सहायक अध्यापक ने अभद्र व्यवहार करते

गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्य कक्ष में कॉलेज में अनुशासन को लेकर बातचीत के दौरान अचानक पहुंचे सहायक अध्यापक ने अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया। गिराकर पीटने से बेहोश हुए कार्यवाहक प्रधानाचार्य की हालत बिगड़ने पर आनन-फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना को लेकर गुस्साए कॉलेज के शिक्षकों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। मामला शहर में टीपीनगर चौराहा स्थित एक इंटर कॉलेज से जुड़ा है। प्रधानाचार्य के छुट्टी पर जाने के चलते वरिष्ठ प्रवक्ता के पास कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज है। शिकायती पत्र के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद करीब 11:30 बजे कार्यवाहक प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य कक्ष में मौजूद पूर्व प्रबंधक व उनकी पत्नी के अलावा प्रबंध समिति सदस्य से कॉलेज में अनुशासन और बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि अचानक वहां पहुंचे एक सहायक अध्यापक ने गुस्से में कार्यवाहक प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है इसके बाद जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पिटाई की। हमले में घायल कार्यवाहक प्रधानाचार्य बेहोश हो गए। शोर सुनकर पहुंचे अन्य शिक्षकों ने उन्हें बमुश्किल बचाया और हालत बिगड़ती देख बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है इससे पहले भी कई बार कॉलेज में इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। सोमवार को गुस्साए शिक्षक एकत्र होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देते हुए सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।