Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAssault at Local Liquor Store Case Filed Against Two Named and Five Unknown

देशी शराब की दुकान पर मारपीट में 2 नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। नगर के रहरा अड्डा स्थित देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार शाम सेल्समेन से मारपीट के मामले में दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा द

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
देशी शराब की दुकान पर मारपीट में 2 नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा

नगर के रहरा अड्डा स्थित देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार शाम सेल्समेन से मारपीट के मामले में दो नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। देशी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक नगर निवासी विवेक गुप्ता के मुताबिक शुक्रवार को रोज की तरह थाना सैदनगली के गांव भीकनपुर शर्की निवासी तेजपाल पुत्र रामसरन शराब की बिक्री कर रहा था। इस दौरान चकफेरी व शाहपुर निवासी कई युवक आए और सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी। दुकान में तोड़फोड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विवेक गुप्ता ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चकफेरी निवासी मुलायम पुत्र मोहन व शाहपुर निवासी अंकित पुत्र नेपाल व पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें