धार्मिक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। धार्मिक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी ने अभद्र टिप्पणी अपनी इंस्टाग्राम आ

धार्मिक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी ने अभद्र टिप्पणी अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल की थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया है। रविवार को एक युवक ने एक समुदाय विशेष से जुड़े धार्मिक फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। मामले में चौपला पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी लिसड़ई गांव निवासी शाहजहां पठान पुत्र साबन पठान को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।