बीडीएम में मनाया सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस
Amroha News - मंडी धनौरा। भागीरथी देवी महाविद्यालय में सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाबा हरदेव सि
भागीरथी देवी महाविद्यालय में सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाबा हरदेव सिंह डिग्री कॉलेज, श्रीगांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने ·भी प्रतिभाग किया। सूबेदार ज्ञानचंद व नायक सूबेदार हबीब के दिशा निर्देशन में आयोजन संपन्न हुआ। सूबेदार ज्ञानचंद ने बताया कि यह दिवस भारतीय सेना में सेवा देने वाले भूतपूर्व सैनिकों के लिए हैं, जिन्होंने सेवा में रहते हुए देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। इस दौरान प्राचार्य डा. अभय कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार, ममता अग्रवाल, अनिल सिरोही आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।