Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAngry Farmers Protest at SDM Office Over Unresolved Issues and Cyber Fraud

भाकियू शंकर का एसडीएम कार्यालय पर धरना

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। पंचायत में जिम्मेदार विभागीय अफसरों के नहीं पहुंचने से नाराज भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। अफसरों के खि

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 28 Aug 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

पंचायत में जिम्मेदार विभागीय अफसरों के नहीं पहुंचने से नाराज भाकियू शंकर पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी के बीच धरना देर शाम तक जारी रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि अधिकारी तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। छुट्टा पशु, आवारा कुत्ते व बंदरों को नहीं पकड़ा जा रहा है। एक अगस्त को संगठन के प्रदेश महासचिव धीरज सिंह के बैं खाते से हुई 58 हजार रुपये की साइबर ठगी के बावजूद बैंक प्रबंधन ने अभी तक न तो खाता बंद किया और न ही पैसे वापस किए। ईशापुर शर्की बिजलीघर से निकलने वाले घरेलू फीडर पर अवैध तरीके से 75 नलकूप कनेक्शन जोड़े जाने से घरेलू कनेक्शन धारकों को परेशानी होने की बात कही। घरेलू फीडर पर जोड़े गए नलकूप कनेक्शन हटाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर लखनऊ में भाग लेने वाले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की वकालत भी की। चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके पहले मंडी समिति में हुई पंचायत में पूर्व सूचना के बाद भी जिम्मेदार किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर रोष जताया। इस दौरान देवेंद्र सैनी, पूनम चौधरी, अशोक चौधरी, बबीता रानी, हरि सिंह, करतार सिंह, योगेंद्र सिंह, दीपक गुर्जर, ओमवीर सिंह यादव, सुल्तान अली, शेर सिंह राणा, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें