Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Youth Abduction Hoax Police Resolve Dispute

अपहरण की सूचना देकर मचाया हड़कंप, युवकों के बीच आपसी विवाद का निकला मामला

Amroha News - अमरोहा में शुक्रवार रात एक युवक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि यह मामला युवकों के बीच आपसी विवाद से जुड़ा था। दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस ने कोई कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on

अमरोहा। शहर में शुक्रवार रात युवक के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला युवकों के बीच आपसी विवाद से जुड़ा निकला। पुलिस स्तर पर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां पर एक कारोबारी का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात उनका बेटा मोहल्ले में घूम रहा था। कुछ युवक वहां पहुंचे और उसे जबरन अपने साथ ले गए। उधर, मोहल्ले के लोगों ने कारोबारी के घर जाकर सूचना दे दी कुछ युवक उनके बेटे को रास्ते से उठाकर ले गए हैं। इसके बाद परिजनों ने शहर कोतवाली में सूचना दे दी कि उनके बेटे का मोहल्ले से अपहरण कर लिया है। इसके बाद फौरन हरकत में आई पुलिस ने कुछ देर बाद ही युवक को मोहल्ले से ही सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो मामला युवकों के बीच आपसी विवाद से जुड़ा निकला। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें