साढ़े तीन करोड़ से सुधरेंगी जिले की 33 सड़कों की हालत
Amroha News - अमरोहा में जोया, अमरोहा और हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की 33 सड़कों की मरम्मत के लिए 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी किया है और जल्द ही करीब 62 किमी लंबाई की सड़कों की हालत में...
अमरोहा। जर्जर हाल जोया, अमरोहा और हसनपुर ब्लाक क्षेत्र की 33 सड़कों की मरम्मत पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शासन से मंजूरी के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की हालत सुधारने के लिए टेंडर जारी किया है। बहुत जल्द तीनों ब्लाकों की करीब 62 किमी लंबाई की सड़कों की मरम्मत से सफर की राह आसान होगी। जिले की सड़कों की हालत बेहद खराब है। नेशनल-स्टेट हाईवे से स्थानीय और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर सफर करते हुए जान जाने का जोखिम बना हुआ है। बीते दिनों की बारिश के बाद से ही सड़कों में बने गहरे गड्ढे हादसों के जख्म दे रहे हैं। अब मौसम में बढ़ते कोहरे के बीच दृश्यता घटने से जर्जर हाल सड़कों से गुजरते हुए लोग आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। इस बीच जोया, अमरोहा और गजरौला ब्लाक क्षेत्र की वर्षों से जर्जर हाल सड़कों के मरम्मतीकरण से सफर के आसान होने की उम्मीद जगी है। पीडब्ल्यूडी ने ब्लाकों की सड़कों के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन की मंजूरी के बाद अब सड़कों पर जल्द ही सफर की राह आसान होने जा रही है। सबसे ज्यादा हसनपुर और जोया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों की हालत सुधरने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। जिला मुख्यालय के चौतरफा समेत वर्षों से बदहाल जोया ब्लाक के ग्रामीण संपर्क मार्गों की हालत सुधारने की कवायद पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी है। वहीं हसनपुर तहसील के ग्रामीण इलाकों में भी वर्षों से जर्जर हाल सड़कों का मरम्मतीकरण किया जाएगा। 100 मीटर से दो किमी तक करीब 62 किमी लंबाई की सड़कों से लोगों को विशेष राहत मिलेगी। सड़कों के मरम्मतीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर भी जारी कर दिया है। एक्सईएन निर्माण खंड गिरीश कुमार ने बताया कि जोया, अमरोहा और हसनपुर ब्लाक की कुल 33 सड़कों का करीब 3.5 करोड़ रुपये से मरम्मतीकरण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
अमरोहा। एक्सईन निर्माण खंड गिरीश कुमार ने बताया कि हसनपुर पीपली मार्ग से नसीरपुर मार्ग, पतेई भूड़ से रजोहा मार्ग, तेलीपुरा से दौलतपुर कला मार्ग, डिडौली-कैलसा मार्ग से शेखूपुरा गूजर मार्ग, अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग से नई बस्ती मजरा-पृथ्वीपुर मार्ग, चक मजदीपुर से चांदनगर मार्ग, अमरोहा-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग से मालीपुर मार्ग, डिडौली-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग के किलोमीटर चार से कटाई सहसपुर मार्ग के किलोमीटर एक से जग्गा नगला मार्ग, डिडौली-कैलसा-पाकबड़ा मार्ग से मुनीमपुर वैसपुर मार्ग, नेशनल हाइवे-24 से चौधरपुर-सलेमपुर-नवादा मार्ग, भवालपुर में फैजगंज से शहबाजपुर मार्ग, नारंगपुर से सरकड़ी अजीज मार्ग, जौजखेड़ा से कालाखेड़ा मार्ग के किलोमीटर एक से वासीपुर मार्ग, लंबिया से सरकड़ा कमाल मार्ग, हैबतपुर से सलारपुर मार्ग, नारंगपुर-नूरपुर-ढक्का मार्ग के किलोमीटर सात से दायीं ओर गजरौला प्रभुवन मार्ग, सलामतपुर से निजाम नगला मार्ग, लुहारी भूड़ आबादी से लुहारी पीठखेड़ा संपर्क मार्ग, बांसका कला से गंगवार मार्ग, उझारी-ढबारसी से पंडकी मार्ग, दमगढ़ी से बिजनौरा मार्ग, इकौंदा से सैदनगली मार्ग और उझारी-ढबारसी से पंडका मार्ग समेत 33 सड़कों का मरम्मतीकरण किया जाएगीा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।