अमरोहा: अंग्रेजी के पेपर में पकड़े गए तीन नकलची

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के दावे अमरोहा में खोखले साबित हुए। डीआईओएस की अगुवाई में सचल दल ने दो इंटर कॉलेजों में छापामारी कर तीन परीक्षार्थियों के पास से नकल बरामद कर ली गई। तीनों के...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाFri, 9 Feb 2018 01:41 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के दावे अमरोहा में खोखले साबित हुए। डीआईओएस की अगुवाई में सचल दल ने दो इंटर कॉलेजों में छापामारी कर तीन परीक्षार्थियों के पास से नकल बरामद कर ली गई। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गई है, साथ ही कड़ी चौकसी के बावजूद केंद्र के अंदर पहुंची नकल से केंद्र व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।

डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के मुताबिक शुक्रवार को नकल को लेकर कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पतई खालसा इंटर कालेज में दो, उस्मान इंटर कालेज डिडौली में नकलची पकड़ा गया। तीनो की डेस्क के पास से नकल मिली है। डीआईओएस ने तीनों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इससे जनपद के केंद्र व्यवस्थापको में हड़कम्प मचा है। इसके साथ ही जनपद में नकल रोकने की हुई सख्ती की पोल खुल रही है, चूंकि परीक्षा से पहले काफी तलाशी ली जा रही है, साथ ही परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी से लैस किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें