Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAmroha Team Wins National Championship at Rural Amateur Competition in Goa

अमरोहा वापसी पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया

अमरोहा। 16 से 18 नवंबर तक उत्तरी गोवा के मापुसा में आयोजित हुई रुरल एमेच्योर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमरोहा की टीम ने उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 21 Nov 2024 11:53 PM
share Share

16 से 18 नवंबर तक उत्तरी गोवा के मापुसा में आयोजित हुई रुरल एमेच्योर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमरोहा की टीम ने उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया। मोईन, अक्षय, जतिन, सारिका, लवी, शिवम, प्रेम कुमार, असद, नावेद, मोनिका, हर्ष शर्मा व जुनैद ने कोच शूरवीर सिंह की निर्देशन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मुकाबले में तेलंगाना की टीम पर 17-05 से बढ़त बनाकर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु को दो प्वाइंट से हराकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीता। गुरुवार को टीम के अमरोहा लौटने पर जिला खो-खो सचिव पुरुजीत सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान गगन राज त्यागी, आशू चौहान, जाकिर, डा.शाकिर, विजेंदर सिंह, नन्हें यादव, अली वारिश आदि मौजूद रहे। टीम का नेतृत्व कैसकेड इंटरनेशनल स्कूल बीवरा खुर्द के अक्षय पाल ने किया। परमजीत सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें