Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAmroha Roadways Buses to Get High-Tech Features with Live Location Tracking

आधुनिक डिवाइस से रोडवेज बसों में होगी यात्रियों की गिनती

अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा रोडवेज डिपो की बसें हाईटेक होने जा रही है। रेलवे की तरह बसों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी। इसके लिए डिपो पर तैयारी शुरू हो चुकी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 15 Sep 2024 07:39 PM
share Share

अमरोहा रोडवेज डिपो की बसें हाईटेक होने जा रही है। रेलवे की तरह बसों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी। इसके लिए डिपो पर तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा आधुनिक डिवाइस सिस्टम से रोडवेज बसों में अब यात्रियों की चढ़ते और उतरते वक्त लाइव काउंटिग होगी। इससे यात्रियों की गिनती सही होगी और आमदनी में कोई हेरफेर नहीं हो सकेगा। सीबीपीएचसी डिवाइस की मदद से यात्रियों की गणना, चालक परिचालक का व्यवहार भी देखा जाएगा। साथ ही सुरक्षा बढ़ेगी, यात्रियों की संख्या और टिकटों में गड़बड़ी रुकेगी। सभी बसों में इस डिवाइस को लगाया जाएगा और रोडवेज बसों में बिना टिकट के चलते होने वाली परेशानियां भी हल हो जाएंगी। इससे बस के अंदर यात्रियों की सुरक्षा का स्तर बढ़ जाएगा। कैमरे के जरिए बस के अंदर निगरानी भी हो सकेगी।

अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी के मुताबिक डिपो की बसों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। अब घर बैठे बसों की लाइव लोकेशन का पता चल सकेगा। डिपो पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू हो चुकी है। लंबी दूरी की बसों में यह सुविधा फिलहाल उपलब्ध है। सीबीपीएचसी डिवाइस सिस्टम की मानिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहां से प्रत्येक यात्री के बस में चढ़ते और उतरते समय लाइव गणना होगी। नई टिकटिंग प्रणाली के साथ जिन यात्रियों का टिकट कटेगा उसका पूरा हिसाब और यात्रियों की गणना से उसका मिलान होगा। इससे यात्रियों की संख्या और टिकटों में गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें