Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAmroha Police Fails to Curb Rising Theft Incidents Near SP Office

एसपी दफ्तर के पास दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी

अमरोहा में पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है। एसपी दफ्तर के पास दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। इसके अलावा, अमरोहा ग्रीन कॉलोनी के मंदिर से भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 8 Sep 2024 01:03 AM
share Share

अमरोहा। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अमरोहा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ चोरों ने अब एसपी दफ्तर के पास दो दुकानों के ताले तोड़कर सिलेंडर समेत हजारों रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। बेखौफ अंदाज में वारदात अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती देने वाले चोरों ने शहर की पॉश अमरोहा ग्रीन कॉलोनी के मंदिर से भी नकदी भरा दानपत्र चोरी कर लिया। चोरी की घटनाओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटनाएं अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड पर एसपी दफ्तर के पास की है। कचहरी रोड पर क्षेत्र के गांव दासीपुर निवासी भूरा का चाय का होटल है। उनके पास में ही शहर के मोहल्ला पीरगढ़ निवासी चुन्नीलाल की पकौड़ी व चाय की दुकान है। गुरुवार रात बेखौफ चोरों ने एक के बाद एक दोनों दुकानों के ताले तोड़ कर दो सिलेंडर समेत 50 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। दुकानदारों को दोनों घटनाओं की जानकारी शुक्रवार सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। एसपी दफ्तर के पास हुई चोरी की इन घटनाओं से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। 24 घंटे तक पुलिस दोनों घटनाओं को दबाए बैठी रही। पीड़ितों पर भी किसी को कुछ न बताने का दबाव बनाया गया। लेकिन पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। शनिवार को मामला प्रकाश में आया। वहीं तीसरा मामला जोया रोड स्थित अमरोहा ग्रीन कालोनी का है। पाश कालोनी में स्थित मंदिर के दानपात्र को चोरी कर लिया गया। जिसमें लगभग 50 हजार रुपये की नकदी होने का अनुमान है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने एसपी दफ्तर के पास दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें