Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAmroha police failed to reveal the facts of the theft

अमरोहा पुलिस चोरी की वारदातों के खुलासे में नाकाम

चोरी लूट की कई घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम है। डिडौली के भवालपुर माफी में किसान के घर तीन लाख, जबकि शहर में मोटर मरम्मत की दुकान में डेढ़ लाख की चोरी का भी सुराग नहीं मिला...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाMon, 4 March 2019 11:40 AM
share Share

चोरी लूट की कई घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम है। डिडौली के भवालपुर माफी में किसान के घर तीन लाख, जबकि शहर में मोटर मरम्मत की दुकान में डेढ़ लाख की चोरी का भी सुराग नहीं मिला है।

अमरोहा जनपद में पुलिस के सारे मुखबिर और सूत्र फेल हो गए लगते हैं क्योंकि कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनका खुलासा करना तो दूर पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई। डिडौली कोतवाली के गांव भवालपुर माफी निवासी किसान पप्पू का परिवार घर में सो रहा था। चोर तकरीबन तीन लाख का माल चोरी कर ले गए।

वहीं शहर के चकली मोहल्ला निवासी मुस्तेजाब अहमद की मोहल्ला कोट स्थित मोटर मरम्मत की दुकान से डेढ़ लाख की चोरी कर ले गए। जोया में एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस किसी भी घटना का सुराग नहीं लगा पाई है। नौगावां सादात में किसान के साथ लूट का आरोपी बदमाश का साथी पकड़ने में भी पुलिस नाकाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें