Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Police Arrest 51 Warrants and 1 Wanted Criminal in Special Operation

51 वारंटी और एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शनिवार रात जिले में विशेष अभियान चलाकर अमरोहा पुलिस ने 51 वारंटी व एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
51 वारंटी और एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

शनिवार रात जिले में विशेष अभियान चलाकर अमरोहा पुलिस ने 51 वारंटी व एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इन सभी अभियुक्तों का चालान करने के बाद संबंधित थाना पुलिस ने रविवार को रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में शनिवार शाम से सक्रिय हुई अमरोहा पुलिस ने वारंटी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया। इसी कड़ी में 51 वारंटी व एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। अमरोहा शहर ने छह, अमरोहा देहात ने दो, नौगावां सादात ने तीन वारंटी व एक वांछित, डिडौली ने नौ, मंडी धनौरा व रजबपुर ने दो-दो, बछरायूं ने चार, गजरौला ने पांच, हसनपुर ने 11, सैदगनली ने तीन, आदमपुर ने पांच व रहरा थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रखा जाएगा। सभी सर्किल सीओ और थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें