Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAmroha Pensioners Demand Increased DA Before Diwali Amidst Inflation Concerns

महंगाई भत्ते की बढ़ी किस्त न मिलने से पेंशनर्स में रोष

अमरोहा में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह पैसल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए DA बढ़ाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 Oct 2024 05:48 PM
share Share

अमरोहा। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने दीपावली से पहले बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिलाए जाने की मांग उठाई है। संगठन जिलाध्यक्ष अनूप सिंह पैसल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दीपावली पर्व के चलते 24 अक्तूबर को ही जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते की तीन प्रतिशत किस्त को बढ़ाकर 53 प्रतिशत का शासनादेश जारी किया है। इसके उलट प्रदेश के पेंशनर्स को डीआर का शासनादेश अब तक जारी नहीं किया गया है। कहा कि इसके चलते पेंशनर्स में निराशा है। बताया कि प्रदेश के पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त अब तक नहीं दिए जाने के विरोध में मंगलवार को कलक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह चिकारा, उपाध्यक्ष अमीपाल सिंह, मंत्री राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें