Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Ganga Expressway s Incomplete Bridge Causes Fatal Accidents

अमरोहा में गंगा एक्सप्रेस-वे के अधूरे पुल बने हादसों का सबब

Amroha News - अमरोहा, हिटी। अमरोहा में गंगा एक्सप्रेस-वे के अधूरे पुल हादसों का सबब बने हैं। जिले में हसनपुर तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गु

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 26 Nov 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on

अमरोहा में गंगा एक्सप्रेस-वे के अधूरे पुल हादसों का सबब बने हैं। जिले में हसनपुर तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। बीती 21 अक्तूबर को अधूरे पुल से गिरकर गंभीर घायल हुए बाइक सवार एक युवक की मौत भी हो चुकी है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे हसनपुर तहसील क्षेत्र में गांव मंगरौला, कनेटा, सौंहत, कुआडाली के पास पुल निर्माण अधूरा है। टुकड़ों में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य फिलहाल चल रहा है। वहीं, आसपास गांवों के लोग निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर बाइक आदि वाहन दौड़ा रहे हैं। इस ओर किसी भी स्तर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीती 21 अक्तूबर को हसनपुर निवासी बाइक सवार युवक सचिन बाइक समेत अधूरे पुल से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया था। मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। भयावह इस हादसे के बाद भी जिम्मेदार किसी भी स्तर पर सुरक्षा उपायों को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर सुध नहीं ली गई। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता गौरव रंजन के मुताबिक जिले में विभागीय कुल तीन पुल हैं। इनमें से कोई भी पुल निर्माणाधीन नहीं है। इसके अलावा सेतू निगम ने भी तीन पुल बनवाए हैं, इनमें से भी कोई पुल अधूरा नहीं है। एनएचएआई के डीजीएम हेमंत पारिख के मुताबिक जिले की सीमा में करीब 50 किमी लंबे नेशनल हाईवे पर कोई भी अधूरा पुल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें