समलैंगिक संबंधों के चलते की गई थी कारोबारी की हत्या
पुलिस ने कारोबारी आयुष टंडन की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मृतक के एक हत्यारोपी से समलैंगिक संबंध थे। उसने ही कारोबारी से पीछा छुड़ाने के लिए अपने तीन...
पुलिस ने कारोबारी आयुष टंडन की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मृतक के एक हत्यारोपी से समलैंगिक संबंध थे। उसने ही कारोबारी से पीछा छुड़ाने के लिए अपने तीन साथियों की मदद से उसकी हत्या कराई। एक हत्यारोपी फरार है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, बाइक, मृतक का मोबाइल, डायरी, नोटबुक और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
कूंचा खत्रियान मोहल्ला निवासी कारोबारी आयुष टंडन की 18 जून को घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को एसपी डा.विपिन ताडा ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आयुष टंडन के शहर के मोहल्ला छंगा दरवाजा निवासी वरुण यादव उर्फ आशीष पुत्र दीपक से समलैंगिक संबंध थे। आयुष ने वरुण से समलैंगिक संबंध के दौरान वीडियो बना ली थी। इसी के जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग आकर वरुण उससे पीछा छुड़ाना चाहता था जबकि आयुष इस संबंध को बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। आखिरकार तंग आकर वरुण ने अंकित कश्यप पुत्र विनोद तथा अंकुर सैनी पुत्र राजकुमार सैनी निवासी चाऊ की बस्ती लाइनपार मुरादाबाद व संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव निवासी सादक कलीचपुर निवासी सोनू उर्फ लाला उर्फ अभि पुत्र ओम प्रकाश हाल निवासी चाऊ की बस्ती मुरादाबाद से मिलकर हत्या कराई। हत्यारोपियों को एडवांस में 15 हजार रुपये भी दिए। बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी। बकौल एसपी तीनों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है। हत्यारोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जा रह है। सोनू फरार है।
अंकित की उंगली चबा ली थी
कारोबारी आयुष टंडन की हत्या करते समय वरुण व अंकुर सैनी ने हाथ-पैर पकड़ लिए थे जबकि अंकित ने उसका गला दबा रखा था। सोनू ने आयुष का गला काटा था। जान बचाने को कारोबारी ने काफी संघर्ष किया था। इस दौरान उसने अंकित की उंगली चबा ली थी लेकिन चार लोगों के आगे आयुष का संघर्ष जल्द ही ठंडा पड़ गया। एसपी की पूछताछ में भी अंकित ने अपनी उंगली चबाए जाने की बात स्वीकार की। खुलासा करने वाली टीम में शहर कोतवाल सतीश कुमार, स्वाट टीम प्रभारी मोहित चौधरी, सर्विलांस प्रभारी राजीव शर्मा, एसएसआई सुरेश चंद्र गौतम शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।