नवनिर्मित तहसील परिसर में सभी कार्यालय बनाए जाने की मांग
Amroha News - अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और सतेंद्रपाल सिंह ने नए तहसील परिसर में उपनिबंधक कार्यालय और एसडीएम कोर्ट की मांग की। उन्होंने विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो को ज्ञापन सौंपा,...

अमरोहा। अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एडवोकेट व सतेंद्रपाल सिंह एडवोकेट ने नवनिर्मित तहसील अमरोहा परिसर में में ही उपनिबंधक कार्यालय व विनिमियत क्षेत्र कार्यालय, एसडीएम कोर्ट बनाए जाने की मांग की। गुरुवार को इस संबंध में शिक्षक विधायक डा.हरि सिंह ढिल्लो को ज्ञापन सौंपा। कहा कि गांव गुलड़िया में राज्य सरकार के निर्णय पर नए तहसील भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान तहसील परिसर में उपनिबंधक कार्यालय के साथ विनियमित क्षेत्र कार्यालय, न्यायालय उपजिलाअधिकारी व तहसीलदार कार्यालय एक ही स्थान पर मौजूद हैं। इसके उलट निर्माणाधीन तहसील भवन जो गांव गुलड़िया में है, उसमे तहसील भवन के साथ उपनिबंधक कार्यालय, विनिमियत क्षेत्र कार्यालय व उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रस्तावित नहीं है। इन कार्यालयों का निर्माण अलग-अलग स्थानों पर प्रस्तावित है। बताया कि कार्यालयों को अलग-अलग स्थापित किए जाने से आम जनता व किसानों को परेशानी का सामान करना पड़ेगा। मांग की कि जनहित में नवनिर्मित सदर तहसील परिसर गुलड़िया में रजिस्ट्री कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, विनिमियत क्षेत्र कार्यालय भी एक ही परिसर में बनाए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।