निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
Amroha News - अमरोहा। डा़ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को शहर के नायाब अब्बासी पीजी कालिज में आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी 32 छात्र-छात्राओं को

डा़ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को शहर के नायाब अब्बासी पीजी कालिज में आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी 32 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार, स्कूल बैग, प्रमाण पत्र व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 12वीं के 300 से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रथम टॉप टेन में सब से ज्यादा ब्राईट लैंड स्कूल के चार छात्रों शुभम अग्रवाल, राघव यादव, जिया पाशा और श्रेष्ठ शर्मा ने स्थान पाया। जेएस हिन्दू इंटर कालेज के अमित कुमार, कार्तिक कुमार, एमक्यूएम की जुबिया, घनश्याम दास टंडन कैलसा के हेमांक राणा, ईशांत वशिष्ट, भारत माता इंटर कालेज के अनमोल कुमार टॉप टेन की सूचि में शामिल रहे।
इसके अलावा प्रतियोगिता के विजेता पलक, प्रिया सैनी, अयान अली,जतिन यादव, आरती कुमारी, मंतशा, दीपक कुमार, अमन वर्मा, जतिन यादव, मोहम्मद अयान, दीपांशु कुमार, मनीष, तनु, प्रज्ञा, मुस्कान, फराज, जिकरा नाज, प्रशांत कुमार, कुशल कुमार, मोहम्मद जैद, रचित शर्मा, सारिका को भी सम्मानित किया गया। प्राचार्या डा.लुबना हामिद ने छात्र-छात्राओं को बधाई देकर और ज्यादा प्रयास करने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक व चीफ प्राक्टर डा.महताब अमरोहवी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए निरंतर प्रयास और अपने लक्ष्य को पाने का जूनून होना बेहद जरूरी है। इस दौरान डा.एम अतहर कमाल, डा.सरिता चौधरी, कसीम अशरफ, राजिंदर सिंह छाबड़ा, नदीम खान, फैज उद्दीन, डा.रेशमा जैदी, अरमान सिद्दीकी, डा.नसीम अहमद, डा.निकहत नकवी, डा.सरिता रानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।