अमावस्या : कोरोना के खौफ और रोक के बाद भी श्रद्धालुओं ने किया गंगास्नान
Amroha News - कोरोना के खौफ और रोक के बावजूद अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। बृजघाट और तिगरीधाम गंगातट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि...
गजरौला। संवाददाता
कोरोना के खौफ और रोक के बावजूद अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया। बृजघाट और तिगरीधाम गंगातट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि भीड़ अधिक नहीं रही।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हो रही है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। पुलिस की सख्ती भी बढ़ी है। संक्रमण के बढ़ते प्रसार के चलते सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थानों पर भीड़ के जमाव पर रोक लगी है। गंगास्नान को भी प्रतिबंधित किया गया है। इसके उलट मंगलवार को अमावस्या पर पाबंदी के बाद भी बहुत से श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरीधाम में स्थित गंगा में स्नान किया।
श्रद्धालु तड़के से ही गंगास्नान करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए। बृजघाट में पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोकने की कोशिश की। गंगाघाट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस तैनात रही, लेकिन दूसरे मार्गों से होते हुए श्रद्धालु गंगाघाट तक पहुंच गए। श्रद्धालुओं ने गंगास्नान करने के बाद और पूजा-अनुष्ठान किया। सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार और समाज में सुख-शांति की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।