Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAllegations of Poor Quality Materials in Shiva Temple Renovation Project in Hasanpur

शिव मंदिर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

Amroha News - हसनपुर के फूलपुर-बीझलपुर गांव में झारखंड महादेव शिव मंदिर के सुंदरीकरण कार्य में मानक के अनुसार सामग्री न लगाने का आरोप लगाया गया है। मंदिर कमेटी ने जिलाधिकारी से जांच की गुहार लगाई है। कार्य में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
शिव मंदिर निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

हसनपुर। क्षेत्र के गांव फूलपुर-बीझलपुर के झारखंड महादेव शिव मंदिर के सुंदरीकरण कार्य में मानक के मुताबिक सामग्री न लगाने का आरोप लगाते हुए प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी से जांच के बाद कार्रवाई की गुहार लगाई है। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि शिव मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 39 हजार से सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कार्य सीएनडीएस संस्था कर रही है। आरोप लगाया कि संस्था के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं है। यात्री शेड में बुनियादों की गहराई मानक अनुसार नहीं है। बुनियादों में पीसीसी भी मानक के अनुसार नहीं की गई है। पिलर तथा लेंटर के उपयोग में लाया जाने वाला सीमेंट व सरिया घटिया कंपनी का है। आरोप लगाया कि शिव मंदिर के परिसर में लगी इंटरलॉकिंग आईएसएस मार्का नहीं है। ईंटों के नीचे बेस में पीसीसी मानक अनुसार नहीं की गई है। शिव मंदिर के अंदर कोटा पत्थर के नीचे पीसीसी भी मानक के मुताबिक नहीं है। कोटा पत्थर की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। समिति का कहना है कि शिव मंदिर पर वर्ष में दो बार शिवरात्रि का मेला लगता है, जिसमें आसपास के 50 से अधिक गांव के हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं। ऐसे में अगर निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शिकायत करने वालों में मंदिर कमेटी के मनोज कुमार, प्रीतम सिंह, आशा देवी, लक्ष्मी, चंद्रपाल सिंह, राजपाल सिंह, जयपाल सिंह, हंसराज सिंह, नौ सिंह, धर्मपाल सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें