प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, प्रदर्शन
क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया। बाद में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन...
क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध शुल्क वसूलने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया। बाद में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर प्रति विद्यार्थी 500 व 1000 रुपए वसूले जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक यह वसूली नहीं की जानी चाहिए थी। हवाला दिया कि तमाम गरीब विद्यार्थी ऐसे हैं जो फीस भी जमा नहीं कर पाते। ऐसे विद्यार्थियों को अब अतिरिक्त धनराशि देने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिला सह संयोजक चंकी सहदेव, ऋषभ कुमार, शेखर कुमार व अंकित कुमार आदि थे। अपर जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।