Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAll India Naatia Mushaira Celebrates Eid Milad-un-Nabi with Poetic Tribute

मुशायरा : शायरों ने नबी की शान में कलाम पेश कर लूटी वाहवाही

अमरोहा, संवाददाता। जश्ने ईद मिलादुन्नबी की 17 दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा आयोजित हुआ। स्थानीय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 06:54 PM
share Share

जश्ने ईद मिलादुन्नबी की 17 दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा आयोजित हुआ। स्थानीय व बाहरी शायरों ने नबी-ए-करीम की शान में एक के बाद एक बेहतरीन कलाम सुनाकर श्रोताओं की खूब वाहवाही हासिल की। शहर के मोहल्ला कुरैशी स्थित बैंक्वेट हॉल में बुधवार रात मुशायरे का आगाज कारी मिर्जा अनस ने तिलावते कलामे पाक से किया। आलिमेदीन मुफ्ती सैय्यद अफ्फान मंसूरपुरी ने अपनी तकरीर में लोगों से नबी-ए-करीम की सुन्नत के मुताबिक जिंदगी गुजारने की ताकीद दी। इसके बाद शायरों के कलाम पेश करने का सिलसिला शुरू हुआ। जुबैर इब्ने सैफी ने पढ़ा...उनकी उल्फत में वो तासीर अता हो मुझको, दिल इधर धड़के उधर उनको खबर हो जाए। मौलाना साद अमरोहवी ने फरमाया...बाद मिलादे नबी हो गई सरगरमे अमल, वो झुलसती हुई लू बाद ए सबा बनने में। कारी मिर्जा अनस यूं नमूदार हुए...आपका हुस्न तो ऐसा है आका मेरे, चांद भी सामने आते हुए शरमाता है। ताजदार मुज्तबा ने कहा...तुझ पे कुर्बान मेरी जान मदीने वाले, सारे आलम में तेरी शान मदीने वाले। मेरठ से पहुंचे आजम मेरठ ने अकीदत को यूं पिरोया...खलकते अंबिया हुई मुमकिन, जब पसीना मिला मोहम्मद का। डा.माजिद देवबंदी ने पढ़ा...हर लफ्ज को सीने में बसा लो तो बने बात, ताकों में सजाने के लिए ये कुरआन नहीं है। मुशायरे में इनके अलावा हैदर अली स्योहार्वी, सलीम अमरोहवी, हाफिज शमीम अमरोहवी ने भी अपना कलाम पेश किया। अध्यक्षता इंटरनेशनल सूफी मिशन के चेयरमैन डा.माजिद देवबंदी तथा संचालन सैय्यद सलीम अमरोहवी ने किया। आखिर में दुआ के बाद मुशायरे के कन्वीनर हाजी मुजफ्फर अली अंसारी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान मंसूर अहमद एडवोकेट, हाजी खुरशीद अनवर, सरताज आलम मंसूरी, सैय्यद उवैस मुस्तफा रिजवी, मोहम्मद हुसैन एडवोकेट, कमर नकवी, फहीम शाहनवाज, मरगूब सिद्दीकी,यासिर अंसारी एडवोकेट,मरगूब सिद्दीकी ,इकबाल खान अमरोहवी, इकराम हुसैन जैदी, निराले मियां अंसारी,अदनान मसरूर,अमजद इदरीसी, शाहरूख खान,जफर शाह खां, सूफी निशात सिद्दीकी, अमीर अहमद अंसारी, उस्मान मंसूरी, जाहिद अंसारी, सभासद अंसार अहमद फारूक मंसूरी, हाजी वाजिद अली, साहिल फारूकी, अनस सिद्दीकी, मुंतजिम अब्बासी, फजले चौधरी, साकिब वारसी, हन्नान शेख, फाजिल खान, वारिस अली, राशिद इदरीसी, जफर अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख