घने कोहरे में अलीगढ़ मार्ग पर ट्रक-मारूति कार भिड़ंत, दो घायल
Amroha News - रहरा, संवाददाता। घने कोहरे के दौरान अलीगढ़ मार्ग पर बजरी लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो भाई घायल हो गए। मौके पर काफी देर तक अफ
घने कोहरे के दौरान अलीगढ़ मार्ग पर बजरी लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो भाई घायल हो गए। मौके पर काफी देर तक अफराफतरी मची रही। हादसा आदमपुर थाना क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर गुरैठा अड्डे के पास बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल निवासी देवेंद्र सिंह व चंद्रपाल सिंह पुत्र अमर सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी कार से अलीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बजरी लदे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार देवेंद्र सिंह व चंद्रपाल घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के गांवों के लोग व राहगीर भी दुर्घटनास्थल पर जुट गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।