कोरोना कफ्र्यू के बीच शराब माफिया हुआ सक्रिय
Amroha News - -कालाबाजारी कर महंगे दामों पर की जा रही बिक्री -कालाबाजारी कर महंगे दामों पर की जा रही बिक्री -कालाबाजारी कर महंगे दामों पर की जा रही...
मंडी धनौरा। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना कफ्र्यू के बीच शराब माफिया सक्रिय हो गया है। बाजार बंदी का फायदा उठाते हुए महंगे दाम पर शराब की बिक्री की जा रही है। जिम्मेदार पुलिस-प्रशासनिक व आबकारी अधिकारी इस ओर पूरी जानकारी के बाद भी खामोशी साधे हैं।
कोरोना कफ्र्यू के दौरान शासन ने शराब की दुकानों को भी बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके उलट शराब माफिया अपना कारोबार धड़ल्ले से चला रहा है। आबकारी विभाग कार्रवाई से दूर खामोशी साधे है। ऊंची कीमत पर खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। किराना की दुकानों और घरों तक से अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। सरकारी शराब की दुकानों के आसपास भी कुछ लोग अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहें हैं। नकली शराब भी खपाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने इस ओर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।