Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAjay from Gajraula Wins Gold Medal in South Asian Championship in Nepal

साउथ एशियन चेंपियनशिप में अजय ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। नेपाल में हुई साउथ एशियन चेंपियनशिप में गजरौला के अजय ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन किया है

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 21 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
साउथ एशियन चेंपियनशिप में अजय ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता

नेपाल में हुई साउथ एशियन चेंपियनशिप में गजरौला के अजय ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन किया है। अजय की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है। अजय के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शहर के भानपुर खालसा मोहल्ला निवासी अजय पुत्र प्रीतप सिंह शहर के यश पब्लिक इंटर कालेज में कक्षा-10 का छात्र है। बीते दिनों नेपाल में इंटरनेशनल स्तरीय साउथ एशियन चेंपियनशिप में अजय ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है। अजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय कोच व परिजनों को दिया है। कोच मनीष ढिल्लो ने बताया कि अजय मध्य प्रदेश में संपन्न हुई चेंपियनशिप में साउथ एशियन चेंपियनशिप में सलेक्शन हुआ था। वहां अजय को सफलता मिली है। उसने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। चेंपियनशिप में सात देशों की टीमों ने प्रतिभाग किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें