Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAdvocates Submit Memorandum for Tehsil Relocation and Office Transfer

तहसील को नए भवन में स्थानांतरित कराने की मांग को सौंपा ज्ञापन

Amroha News - हसनपुर। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विधायक‌ महेंद्र सिंह खड़गवंशी व एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 18 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
तहसील को नए भवन में स्थानांतरित कराने की मांग को सौंपा ज्ञापन

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विधायक‌ महेंद्र सिंह खड़गवंशी व एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। कहा कि तहसील को नवनिर्मित परिसर में स्थानांतरित कराने के संग नवनिर्मित तहसील परिसर में स्थित कृषि रक्षा इकाई के कार्यालय को ब्लाक परिसर हसनपुर में लाया जाए। जबकि, इस कार्यालय में सब रजिस्ट्री कार्यालय व चकबंदी न्यायालयों को स्थानांतरित किया जाए। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी को सौंपा। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान महासचिव मदन कुमार राणा, पूर्व अध्यक्ष गंगासरन खड़गवंशी, मुजाहिद चौधरी, महीपाल सिंह, महावीर सिंह चौहान पूर्व ब्लाक प्रमुख, शिवचरन सिंह, मयंक अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, शेर सिंह भड़ाना, वीर सिंह त्यागी, चरन सिंह चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें