आधार कार्ड संशोधन की साइट नहीं खुली, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। आधार कार्ड संशोधन की साइट नहीं चलने पर लोगों ने हंगामा किया। आपरेटर ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। करीब तीन घंटे तक साइट बंद र
आधार कार्ड संशोधन की साइट नहीं चलने पर लोगों ने हंगामा किया। आपरेटर ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। करीब तीन घंटे तक साइट बंद रही। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आधार कार्ड में संशोधन कराने वाले लोगों की दिनभर भीड़ लगी रही। गजरौला के खाद गुर्जर चौराहा के पास संचालित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में आधार कार्ड संशोधित किए जा रहे हैं। संशोधन वाली खिड़की खुलने से पहले ही रोजाना लोगों की भीड़ यहां लगनी शुरू हो जाती है। घंटों इंतजार के बाद लोगों का नंबर आता है। बुधवार को संशोधन वाली साइट करीब तीन घंटे तक बंद रही। इसके चलते खिड़की पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काम रुकने पर गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बैंक ड्यूटी पर खड़े पुलिसकर्मियों व आपरेटर ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया। लोगों का आरोप था कि वह रोजाना लाइन में लगते हैं लेकिन कोई न कोई वजह बताकर संशोधन कार्य रोक दिया जाता है। राशन कार्ड की केवाईसी में आधार कार्ड की जरूरत है लेकिन संशोधन नहीं होने की वजह से केवाईसी तक नहीं हो पाई है। हालांकि बाद में साइट सुचारू होने पर कार्य सुचारू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।