चिकित्सक व प्रधानाचार्य समेत अमरोहा में 93 नए पॉजिटिव केस
सोमवार को जिले में महिला व पुरुष चिकित्सक और कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत 93 नए पॉजिटिव केस मिले। सबसे ज्यादा अमरोहा शहर में 24 पॉजिटिव केस मिले हैं।...
अमरोहा। निज संवाददाता
सोमवार को जिले में महिला व पुरुष चिकित्सक और कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत 93 नए पॉजिटिव केस मिले। सबसे ज्यादा अमरोहा शहर में 24 पॉजिटिव केस मिले हैं। पुलिस-प्रशासन से लेकर समेत स्वास्थ्य अफसरों तक हड़कंप मचा है।
सोमवार को जिले में चालू वर्ष के दौरान पहली बार सबसे ज्यादा 93 पॉजिटिव केस सामने आने से पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। निजी लैब की जांच रिपोर्ट में 18 जबकि ट्रूनेट व एंटीजन जांचों में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। दोपहर बाद आई नोएडा लैब की जांच रिपोर्ट में भी 66 पॉजीटिव केस सामने आए। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढ़ती संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। चालू माह के दौरान जिले में 317 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा अमरोहा शहर में जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक, नगर की सीएचसी पर तैनात चिकित्सक व कार्यवाहक प्रधानाचार्य समेत 24 लोग पॉजिटिव मिले हैं। हसनपुर निवासी गल्ला व्यापारी, तहसील व ब्लाक कर्मी समेत 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गजरौला में छह फैक्ट्री कर्मी व एक शिक्षक सहित 18 लोग पॉजिटिव मिले हैं। धनौरा कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित 16 लोगों के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बीते साल की तरह कस्बे में हर दिन नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जोया ब्लाक क्षेत्र में निजी अस्पताल कर्मी व सफाई कर्मचारी समेत 13 लोग रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। इलाज के बाद ठीक हुए 27 मरीजों को स्वास्थ्य अफसरों ने डिस्चार्ज कर दिया। सोमवार को सामने आए संक्रमितों को टीएमयू अस्पताल व होम आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों सहित 564 नए सैम्पल जांच के लिए लैब को भेज दिए। सीएमओ डॉ सौभाग्य प्रकाश ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों को चाहिए कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए जरुरी एहतियात बरतें। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन जरूर करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।